बैंक ऑफ इंडिया धनबाद शाखा में नोट एवं सिक्का विनिमय शिविर का हुआ आयोजन।

गोमो। आरबीआई 90 के अंतर्गत अपने नवोन्मेषी प्रयासों और पहलों की शृंखला में एक और अभिनव पहल के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची ने स्वछता अभियान और स्वच्छ मुद्रा अभियान को एक साथ जोड़ते हुए 27 से 03 सितंबर 2024 तक स्वच्छ मुद्रा सप्ताह के रूप में मनाया ताकि पूरे प्रदेश में साफ सुथरे नोटों और सिक्कों की सर्वत्र सहज उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इस अभियान के अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची द्वारा प्रदेश स्थित विभिन्न बैंकों को समय समय पर नोट एवं सिक्का विनिमय शिविर आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था।इन क्रम में दिनांक 02 नवंबर 2024 को बैंक ऑफ इंडिया धनबाद शाखा में नोट एवं सिक्का विनिमय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह द्वारा किया गया l मौके पर बैंक ऑफ़ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक, धनबाद अंचल विकास रंजन पटनायक, उप – आंचलिक प्रबंधक दिनेश प्रसाद, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, धनबाद शाखा के मुख्य प्रबंधक प्रकाश वर्मा , आंचलिक प्रभारी सामान्य परिचालन विभाग मनोज कुमार, आंचलिक विपणन प्रभारी कवलप्रित सिंह, विपणन प्रबंधक प्रशांत कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे | इस दौरान प्रेम रंजन प्रसाद सिंह द्वारा उपस्थित बैंककर्मियों के प्रति अपने संबोधन में क्षेत्रीय निदेशक ने स्वच्छ मुद्रा सप्ताह के दौरान विशेष रूप से प्रस्तुत अपने ‘ एक ध्येय दस सूत्र का स्मरण कराते हुए नोट विनिमय जागरूकता, सभी बैंक शाखाओं द्वारा नये व साफ सुथरे नोट जारी करना, हाट-बाज़ार व परिवहन स्थानों जैसे जनबहुल क्षेत्रों में स्वच्छ नोट एवं पर्याप्त सिक्कों की उपलब्धता, शाखा अधिकारियों द्वारा आसपास के इलाकों में नोट विनिमय अभियान चलाने, एलडीएम के जरिये ग्रामीण व अर्धशहरी जगहो पर अभियान, शाखों में स्वच्छ नोट सप्ताह एवं विनिमय संबन्धित पोस्टर व जानकारी तथा आवश्यक प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का पुन: आह्वान किया क्षेत्रीय निदेशक,भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची ने विश्वास व्यक्त किया कि इन प्रयासों और बैंकों के सक्रिय सहयोग से पूरे प्रदेश को स्वच्छ मुद्रा प्रदेश बनाया जा सकता है।उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बैंकों द्वारा छोटे व्यवसायियों के लिए नोट एवं सिक्का विनिमय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उनके बीच इसकी यथेष्ट उपलब्धता सुनिश्चित की जाये । श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने यह भी बताया कि यह विशेष पहल इस वर्ष विशेष की गौरवपूर्ण उपलब्धि होगी, जो भारतीय रिजर्व बैंक की ‘क्लीन नोट पाॅलिसी’ का 25वाँ अर्थात रजत जयंती वर्ष है और जिसमें देश का यह शीर्ष बैंक अपनी स्थापना का 90वाँ वर्ष मना रहा है। सभी बैंकों ने पूर्ण सहयोग व भागीदारी के जरिये पूरे प्रदेश को स्वच्छ मुद्रा प्रदेश बनाने के भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची के इस पुनीत संकल्प को सफल बनाने का आश्वासन दिया।

Related posts

Leave a Comment