बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार को शहीदों के घर जाएंगे. वह पहले भागलपुर के कहलगांव के शहीद रतन कुमार ठाकुर के घर जायेंगे. फिर बेगूसराय के बखरी के शहीद पिंटू कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार इस दौरान शहीदों के परिजनों की समस्याओं को भी जानेंगे साथ ही परिवार को सांत्वना देंगे. भागलपुर के सीआरपीएफ जवान रतन कुमार ठाकुर बीते माह 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे. वहीं बेगूसराय के सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सिंह इसी माह जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दोनों जगहों पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार आज गुरुवार सुबह 11:10 बजे पटना से भागलपुर के कहलगांव के लिए रवाना होंगे. यहां शहीद के परिवार से मुलाक़ात के बाद दोपहर 2:15 बजे के करीब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर से बेगूसराय पहुंचेंगे. यहां पर बखरी के ध्यानचक गांव के शहीद पिंटू सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
इसके बाद 3:00 बजे के करीब मुख्यमंत्री बेगूसराय से समस्तीपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. समस्तीपुर के हसनपुर में डिजिटल सिंचाई यंत्र का अवलोकन करने के बाद नीतीश कुमार शाम 4:00 बजे के करीब समस्तीपुर से पटना के लिए रवाना होंगे.
बता दें कि बेगूसराय के शहीद पिंटू सिंह का शव बीते रविवार 3 मार्च को पटना लाया गया था. इसी दिन पटना में NDA की संकल्प रैली थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए थे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर शहीद को श्रद्धांजलि देने सत्ता पक्ष का कोई भी नेता नहीं पहुंचा था, जिसे लेकर ख़ासा विवाद हुआ था. बाद में रविवार की देर शाम जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इसे लेकर माफ़ी भी मांगी थी.