गोमो। हरिहरपुर और निमियाघाट थाना क्षेत्र की सीमा पर मधुपुर के समीप परसाबाद में एक नये खदान की शुरुआत हो गई। इस नए खदान की वजह से मजदूरों को रोजगार मिलने के आसार बन गए हैं। इस अवसर पर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने कहा की खदान को सही ढंग से चलाने में वे पूरा सहयोग देंगे।बता दें कि परसाबाद में खदान खुलने से ठाकुरचक, शहरपुर, मधुपुर, नावाडीह, अमलखोरी, सिंहडीह, जैसे गाँव लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मनोज मेहता, संतोष मेहता सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। nazru Ansari
