आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता/अरविन्द यादव देवघर
में 3 पहिया चलाने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी आई है दरअसल तीन पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ऑटो क्लासिक अपने एक ऐसी गाड़ी का इजाद किया है जो अब 1 लीटर में 36 किलोमीटर माइलेज देगी। इस माइलेज में अब लंबी दूरी तय कर सकती है गाड़ी जिससे ग्राहकों को अब कम पैसे खर्च होंगे।वही इस मौके पर पियाजियो क्लासिक एप्पल कंपनी के सीईओ संजय कुमार ने इस गाड़ी की लॉन्चिंग कराई और उन्होंने बताया कि अब काफी कम डाउन पेमेंट पर ग्राहकों को यह गाड़ी लोन पर उपलब्ध होगी 25000 डाउन पेमेंट देकर गाड़ी आप निकाल सकते हैं।कंपनी के सीईओ ने बताया कि यह गाड़ी पुराने ढर्रे पर ही उपलब्ध है इसमें ना कोई सेंसर का उपयोग किया गया है ताकि इस गाड़ी को चलाने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो। रस्सी से खींचकर स्टार्ट किया जा सकता है बैटरी पर भी स्टार्ट होगा। वहां पर उपस्थित देवघर ब्रांच मैनेजर कुमार सौरभ, वार्ड नंबर 24 के भावी प्रत्याशी सह समाजसेवी नरेश साह एवं अन्य शोरूम कर्मी एवं ग्राहक उपस्थित थे।