गोमो। आजसू पार्टी के द्वारा विभिन्न गांव का दौरा किया गया. करमाटाड़,भंवरदाहा तथा साहूबहियार में पंचायत प्रभारीयो तथा ग्राम प्रभारीयो का बैठक किया गया.जिसमें आजसू पार्टी के जिला संगठन सचिव सदानंद महतो मौजूद थे.इस दौरान सदानंद महतो ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी सी.पी. चौधरी एकमात्र विकल्प है.देश को मजबूत बनाना चाहते हैं और मजबूत प्रधानमंत्री बनने के लिए एनडीए को मतदान करें.आजसू पार्टी झारखंड के सभी क्षेत्रीय मुद्दों के साथ हम राष्ट्रीय पटल पर भी अडिंग होकर खड़े हैं.इस अवसर पर रामचंद्र ठाकुर,मनोज महतो,महेंद्र महतो,रमेश मुननी, भोला महतो,रिकी महतो,प्रमोद महतो,कृष्णा महतो,महेंदर महको, रमेश जायसवाल,विनोद महतो आदि लोग मौजूद थे।
एनडीए प्रत्याशी सी. पी. चौधरी एक मात्र विकल्प है : सदानंद महतो
