घर के लगभग तीन किलोमीटर दूर जंगल में धारदार हथियार से की गई हत्या

 संवाददाता- अबुल कलाम 

टंडवा- (चतरा) थाना क्षेत्र अंतर्गत लेंम्बुआ गाँव निवासी विष्णु साव पिता फागू साव की हत्या धारदार हथियार से गाँव से लगभग तीन किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर कर दी गई। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को बरामद कर पूरे इलाके में व्यापक सर्च अभियान चला रही है। वहीं घटना के पीछे उग्रवादी संगठन द्वारा मुखबिरी के आरोप में अपहरण कर हत्या करने की बातें आमलोगों द्वारा कही जा रही है। दूसरी ऑर आपसी रंजिश का भी सक जताया जा रहा है। सच क्या है हरेक पहलू में प्रशासन द्वारा जांच एवं तहकीकात की जा रही है। ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने मृतक विष्णु को जानवर चराने हेतु सुबह जंगल की ओर जाते देखे जाने की बात कही गई। इस घटना से गांव वालों में जहां मातम छाया है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो रंजिश में या अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है या कोई और मामले में ऐसे घटनास्थल पर तलवार बरामद प्रशासन द्वारा की गई है। बहरहाल मामले की जानकारी मिलते हीं मौके पर विकास पांडेय पुलिस अधीक्षक चतरा, एसडीपीओ संदीप सुमन, टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के निर्देश पर गठित टीम हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुवे त्वरित उभेदन में जुट गई है। वहीं हर संभावित स्थानों में इस घटना में जुडे अपराधियों की धर पकड़ के लिए व्यापक छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। वैसे ख़बर लिखे जाने तक किसी उग्रवादियों द्वारा इस घटना की जिम्मेवारी नहीं ली गई है।

Related posts

Leave a Comment