दिल्ली व्यूरो
दिल्ली :सांसद विद्युत वरण महतो ने आज अपने परिजनों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।सर्वप्रथम सांसद श्री महतो ने प्रधानमंत्री को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका अभिवादन किया एवं उन्हें शुभकामनाएँ दी। सांसद श्री महतो की माता सुशीला देवी ने उन्हें एक शाल भेंट किया। इस पर प्रधानमंत्री ने उन्हें कहा कि मुझे सिर हाथ रखकर आशीर्वाद दिजीये ताकि और अच्छा अच्छा काम कर सकें । इस पर उनकी माता ने कहा मेरा आशीर्वाद हमेशा आप पर है आप इसी तरह गरीबों के लिए काम करते रहें।तत्पश्चात प्रधानमंत्री ने स्वयं एक एक कर उनके परिजनों पत्नी-उषा महतो, पुत्र – कुणाल महतो,पुत्री – शालिनी महतो और भगिनी – अंकिता महतो से कुशल क्षेम पुछा।
मुलाकात के अंत में सांसद श्री महतो ने अलग से लगभग 15 मिनट तक विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ में उन्होंने प्रधानमंत्री को तीन ज्ञापन भी सौंपा।
इन ज्ञापनों के माध्यम से सांसद श्री महतो ने अपने लोकसभा क्षेत्र के कतिपय प्रमुख विषयों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया एवं चर्चा की।
उन प्रमुख विषयों में 1)पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पटमदा क्षेत्र के लिए स्वर्णरेखा परियोजना से पंप नहर से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना। जिससे कि लगभग 12000 से 15000 हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।2) कर्मचारी राज्य बीमा निगम के माध्यम से घाटशिला अथवा आदित्यपुर में एक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के स्थापना करने के संबंध में।
3) झारखंड प्रदेश की औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर में रेल, रक्षा अथवा ऑटोमोबाइल उद्योग ट्रैक्टर आदि से जुड़ी उद्योग की स्थापना हेतु मांग की जिससे कि मंदी के समय औद्योगिक क्षेत्र के इकाइयों को संकट का सामना नहीं करना पड़े।
4) धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने।
5)चांडिल- बोड़ाम -कटिंन- बांदवान होते हुए नई रेलवे लाइन के निर्माण के संबंध में। एवं 6)चाईबासा से हाता -मुसाबनी-डुमरिया-आस्ति- गुड़ाबांधा – कोईमा होते हुए उड़ीसा के मुंबई चौकी तक एन एच -6तक राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में हस्तांतरित कर निर्माण करने की बातें मुख्य रूप से शामिल है। आज लोकसभा के प्रधानमंत्री कार्यालय के आवास में उनकी यह मुलाकात लगभग कुल मिलाकर आधे घंटे तक चली। सांसद श्री महतो ने प्रधानमंत्री की सहृदयता, आत्मीय भाव एवं परिवार भाव बोध के लिए उनके प्रति हृदय से आभार प्रकट किया है।