*सांसद अपराजिता बनीं आईपीयू में सदस्य*

*सांसद अपराजिता बनीं आईपीयू में सदस्य*

 

*बांका/कटोरिया से श्रीकांत यादव की रिपोर्ट*

(बांका) बौंसी जोगिया गांव की बेटी पूर्व आइस अधिकारी और सांसद अपराजिता सारंगी ने एक बार फिर बांका का नाम देश में रौशन किया है। अपराजिता अजीत कुमार मिश्र एवं कुसुम मिश्रा की पुत्री है। वह पहले आइएस रह चुकी है। अभी उड़ीसा में भुवनेश्वर की भाजपा सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता है।सारंगी ने रवांडा में आयोजित 178 देश के डीलेगेशन में भाग लेकर 20 साल बाद इंटरनेशनल पार्लियामेंट्री यूनियन( आईपीयू) में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद अपराजिता सारंगे का नाम इसके लिए प्रस्तावित किया था। आइपीयू में 178 देशों में 18 देशों को वोटिंग करनी थी। चुनाव प्रक्रिया में भारत एवं इंडोनेशिया के सांसद प्रतिनिधि उम्मीदवार थे। इसमें भारत की सांसद को 18 में 12 मत मिला। इंडोनेशिया के प्रतिनिधि को मात्र छह मत ही मिले। देश को दो दशक बाद

फिर से आईपीयू का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। सांसद ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लेोकसभा स्पीकर ओम बिरला को विश्वास करने के लिए धन्यवाद दिया है। इस खुशी के अवसर पर सांसद के पैतृक गांव के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।ग्रामीण बौंसी प्रखंड के गोकुला पंचायत के पूर्व मुखिया श्री संजय यादव सांपडहर पंचायत के युवा नेता देव यादव समाज सेवी ने ट्विटर के माध्यम से बधाई दी है।इधर लालू कुमार यादव ब्रजकिशोर सिंह, संजीव पांडे, विक्रम कुमार, तनुजा मिश्र ने सांसद को बधाई दी है। ग्रमीणों ने बताया कि तीन साल पूर्व सांसद बेटी एक शादी समारोह में आये थे। वहीं संसद के भाई रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सुजीत कुमार मिश्रा, भाभी श्रुति मिश्रा भतीजी अनन्या मिश्रा, अपूर्व मिश्रा सहित अन्य स्वजनों में खुशी की लहर है। जानकारी हो कि पूर्व आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रभावित होकर आइएएस की सेवा से त्यागपत्र देकर भाजपा की सांसद बनी है। इसके पूर्व मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थी।

Related posts

Leave a Comment