MP के लिए कांग्रेस ने किया नौ प्रत्याशियों का ऐलान

लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों कि लिस्ट जारी कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि राहुल गांधी की करीबी मानी जाने वाली मिनाक्षी नटराजन को मंदसौर से प्रत्याशी बनाया गया है.

दरअसल, भोपाल सीट पर यह तय माना जा रहा था कि कांग्रेस किसी मजबूत उम्मीदवार को उतारेगी. और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह संदेश भी दे दिया था कि दिग्विजय सिंह का नाम इस सीट के लिए फाइनल हो गया है. और सूची आते ही इस बात की मुहर भी लग गई है.


टीकमगढ़- किरण अहिरवार खजुराहो- कविता सिंह शहडोल- प्रमिला सिंह बालाघाट- मधु भगत
होशंगाबाद- शैलेन्द्र दीवान मंदसौर – मीनाक्षी नटराजन रतलाम- कांतिलाल भूरिया बेतुल- रामू टेकम.

हालांकि भोपाल सीट से कांग्रेस ने भले ही उमीदवार घोषित कर दिया है लेकिन इंदौर सीट पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. ऐसा माना जा रहा है कि वहां भी कांग्रेस किसी दिग्गज नेता को मैदान में उतारेगी.

Related posts

Leave a Comment