संवाददाता प्रेम रंजन झा
देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र के रूप सागर गांव निवासी सोबराती मियां की पुत्री अबरुन बीबी ने देवीपुर थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव निवासी पति अकबर अंसारी सास जहरन बीवी ससुर जहीम मियां देवर महजीद अंसारी व तनवीर अंसारी गोतनी सुगिया बीवी समेत पड़ोस की एक महिला के खिलाफ मारपीट छिनतई पति की दूसरी शादी करने एवं तलाक देने की धमकी देने समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से बच्चों संग न्याय की गुहार लगाई है। दर्ज आवेदन में जिक्र है कि पति अकबर अंसारी का पड़ोस की एक महिला के साथ नाजायज संबंध रहने के कारण वह हमेशा आवेदिका को प्रताड़ित करती है तथा बराबर तीन तलाक देने की धमकी देते हैं एवं जान मारने की नीयत से गला दबाकर बेरहमी से मारपीट करते हैं। 25 जुलाई 2024 को पति अकबर अंसारी ने अपनी विवाहिता पत्नी को तीन तलाक देने की धमकी देकर घर से काम करने के लिए गुजरात चले गए ।28 जुलाई को ससुराल वालों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर एवं जेवर जेवरात छीनकर घर से भगा दिया।आरोप है कि आरोपितों ने पीडि़ता से चार लाख रुपया नैहर से लाने का दवाब बनाते हुए घर से निकाल दिया। वर्तमान में वह अपने पिता के घर जसीडीह थाना क्षेत्र के रुपसागर गांव में रह रही है ।शुरुआती दौर में पति से अच्छा संबंध रहने के कारण चार पुत्री सफीना खातून सकीना खातून परवीन खातून साबो खातून एवं पुत्र कादीर अंसारी के रूप में हुआ लेकिन पड़ोस की महिला के कारण दामपत्य जीवन में दरार पड़ गया है। पति के द्वारा बीते कुछ वर्षो से परिवार को खाना पीना कपड़ा एवं अन्य जरूरत के समान नहीं दिया जाता है पीडि़ता पड़ोस के ही जंगल से लकड़ी चुनकर एवं पड़ोस में मेहनत मजदूरी करके पांच बच्चों का परवरिस कर रही है।आरोप है कि पति का कहना है कि तुम एवं मेरी प्रेमिका एक साथ रहो जिसका विरोध करने पर पति के द्वारा तीन तलाक देने की धमकी दिया जाता है ।मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुआ एवं महिला थाना में सुलह समझौता के आधार पर विदाई कराया गया लेकिन कुछ ही दिनों के बाद उक्त महिला के कारण दोनों के बीच दांपत्य जीवन में पुनः दरार पड़ गया।महिला के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं जिसकी उम्र 65 वर्ष है ।पीडि़ता का कहना है कि पति बच्चों को छोड़कर परदेश चले गए ससुराल वालों ने मारपीट कर बच्चों संग घर से भगा दिया। जाँऊ तो जाँऊ कहाँ ।महिला ने पति सास ससुर देवर गोतनी एवं पड़ोस की एक महिला के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थाना प्रभारी जसीडीह थाना प्रभारी देवीपुर एवं महिला थाना प्रभारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की ताकि उनका जीवन शांति पूर्वक गुजर सके ।