गोमो। शनिवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत सिंह की अध्यक्षता में सभी डीलरों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा आगामी दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए डीलरों के द्वारा वितरण में शिथिलता बरतने के कारण काफी नाराजगी प्रकट की गई। सभी डीलरों को सख्त निर्देश दिया गया कि ससमय वह खाद्यान्न का वितरण करें। विदित हो कि वर्तमान में अक्टूबर माह में ग्रीन कार्डधारी को दो बार खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना है।1अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच दिसंबर 23 का हरा कार्ड का खाद्यान्न का वितरण होगा तथा 16 से 30 अक्टूबर के बीच अक्टूबर 24 के ग्रीन कार्ड के खाद्यान का वितरण किया जाना है। इस हेतु डीलर को सख्त निर्देश दिया गया कि वह सभी हरा कार्डधारियों के बीच इसका व्यापक प्रचार करते हुए ससमय खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करेंगे साथ ही चना दाल, एनएफएसए अंतर्गत खाद्यान्न को तथा अंत्योदय कार्ड धारी को चीनी एवं सभी कार्डधारी को नमक का वितरण ससमय करेंगे। उन्होंने कहा की वितरण में शिथिलता बरतने वाले डीलर पर उनके लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।
