रामगढ़/रामजी साह।
मनरेगा योजनाओं में पदाधिकारियों एवं बिचोलिए के मिली भगत से मनरेगा योजना नियम को तक में रखकर योजना में गड़बड़झाला किया जा रहा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। जानकारी के अनुसार भालसुमर पंचायत के भालसुमर दुर्गा मंदिर के नजदीक बर्ष 2022/23 में लगभग 4,75 लाख की लागत से लाभुक रामरेख मांझी के जमीन पर सिंदुरिया के एक बिचोलिए द्वारा मनरेगा नियम को ताक में रखकर सुखे में ही पत्थर बोल्डर से कूप की जोड़ाई किया जा रहा है ।
सरकार के महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना में मनरेगा कूप खोदाई में जब तक पानी न निकले तब तक कुप की जोड़ाई नहीं किया जाना है वहीं पदाधिकारी के मिली भगत से बिना पानी निकले सुखे में कूप की जोड़ाई कर दिया जा रहा है।इस मामले में लाभुक रामरेख मांझी तथा ग्रामीण डिगन मांझी ने डीसी से कूप निर्माण की जांच की मांग किया है।वह बिचौलिए सुखे कुप में दुसरे जगहों से कूप में पानी मोटर से भरकर कूप फाइनल कराने के मुड में है।