बलियापुर/धनबाद : बलियापुर बाजार के डंगापाड़ा के पास रविवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने सीमेंट एजेंसी व्यावसायिक केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य भोलानाथ महतो, पूर्व मुखिया खगेन महतो, स्वप्न कुमार महतो, दिनेश महतो, संतोष महतो और आनंद सेन आदि उपस्थित थे।*स्थानीय विकास में सहयोग*विधायक चंद्रदेव महतो ने अपने संबोधन में कहा कि इस सीमेंट एजेंसी के खुलने से क्षेत्र के लोगों को अब घर बैठे गुणवत्ता पूर्ण सीमेंट मिल सकेगा, जिससे स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने व्यवसायी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस एजेंसी के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।*उपस्थित लोगों का समर्थन*कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विधायक चंद्रदेव महतो के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह के विकासात्मक कार्यों से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। इस अवसर पर व्यवसायी और स्थानीय लोगों के बीच उत्साह और उल्लास का माहौल रहा।
विधायक चंद्रदेव ने बलियापुर में सीमेंट एजेंसी का किया उद्घाटन
