सांप काटने से नाबालिग किशोर हुआ मूर्छित, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान अंधविश्वास में पड़े परिजन 

 वसीम आलम 

साहिबगंज: राजमहल थाना क्षेत्र के घाटजमनी टपुआ निवासी रामविलास मंडल के 15 वर्षीय पुत्र नाबालिग किशोर बादल कुमार मंडल को उस वक्त सांप ने काट लिया जब वो अपने मां पिता को हरिणकोल कर्णपुरा स्थित खेत में खाना देने के लिए जा रहा था। उधर नाबालिग किशोर के दाहिने पैर में सांप के काटने के बाद वो मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा जिसके बाद परिजन आनन फानन में उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. कुलदीप कुमार ने फौरन इलाज किया। उधर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान नाबालिग किशोर के परिजन अंधविश्वास में पड़कर एक ओझा गुणी व सांप के विष को झाड़ने वाले व्यक्ति को बुलाकर उससे सदर अस्पताल परिसर में झाड़ फूंक करवाने लगे। जहां ऐसा झाड़ फूंक होता देख अन्य मरीज के परिजन व दूरदराज के इलाकों से  आए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद अस्पताल प्रबंधक की नजर पूरे मामले पर जा पड़ी जिसके बाद झाड़फूंक करा रहे परिजनों को समझा बुझाकर हटाया गया। वही झाड़फूंक करने के लिए आए ओझा को होमगार्ड जवान के द्वारा सदर अस्पताल परिसर से बाहर निकाला गया। वही इस मामले को लेकर डॉ. कुलदीप कुमार ने बताया कि सांप काटने पर ओझा गुणी के चक्कर में परिजन न पड़े जहां फौरन अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल लेकर जाए वहां सभी सुविधा उपलब्ध है।

Related posts

Leave a Comment