उग्रवादियों ने लेवी नहीं देने पर एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर जलाया, क्षेत्र में दहशत

हुसैनाबाद: कृष्णा यादव 

 पलामू जिले के हैदरनगर थाना अंतर्गत संड़ेया से हुसैनाबाद प्रखण्ड के डंडीला तक रोड निर्माण में लगे एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर को उग्रवादियों ने जला डाला। संडेया से डांडिला रोड का निर्माण कार्य हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह के भाई विनय कुमार सिंह उर्फ़ बीनू सिंह के अभय कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराया जा रहा है। विनय कुमार सिंह ने बताया कि उग्रवादियों के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि कई बार हुसैनाबाद और छतरपुर डीएसपी को सूचना दी गई। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि घटना बीती रात करीब 10:30 बजे की है। उन्होंने कहा कि हरिहरगंज पुल निर्माण, सड़या में सड़क निर्माण समेत अन्य निर्माण कार्यों को लेकर लगातार उग्रवादियों से धमकी मिल रही थी। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को कई बिंदुओं पर जानकारी मिली है जिसके बाद आगे का अभियान चलाया जा रहा है।

सड़या डांडिला रोड में दो दिन पहले ठेकेदार ने मुंशी बदला था। जलाये गए वाहनों में एक जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर शामिल है। हुसैनाबाद के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद व हैदरनगर थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पहुंच जायजा लिया। पलामू पुलिस के द्वारा इलाके में लागातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment