मधुपुर 21 नवंबर : स्थानीय मधुपुर पनाह कोला मैरिज हॉल में मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष फैयाज अहमद की अध्यक्षता में ए आई एम आई एम की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से जिला कमेटी प्रखंड कमेटी से लेकर पंचायत कमेटी को विस्तार देने पर चर्चा की गई! इस मौके पर नव मनोनीत जिला अध्यक्ष AIMIM फैयाज अहमद ने कहा झारखंड प्रदेश बने 22 वर्ष हो चुके हैं इस प्रदेश में अल्पसंख्यक को मुसलमानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है प्रदेश की उम्र 22 वर्ष होने के बाद भी झारखंड में अभी तक मदरसा बोर्ड, अकलियती कमीशन, उर्दू अकैडमी बोर्ड नहीं बन पाई है जबकि इस विभाग की मंत्री हमारा होने के बाद भी आज तक मुसलमान अपने हक से मेहरूम है जबकि झारखंड अलग प्रदेश की लड़ाई में मुसलमानों ने बढ़-चढ़कर आंदोलन में हिस्सा लिया और अपनी कुर्बानी दी आज हमारे समाज के नौजवानों रोजगार के मामले में झारखंड में काफी पीछे रह गए हैं जबकि हमारा समाज झारखंड में एकता आसमस्ता को लेकर हमेशा कोशिश करते रहते हैं इसके बाव
*नव मनोनीत जिला अध्यक्ष ए आई एम आई फैयाज अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक पार्टी को मजबूती देने पर हुई चर्चा.*
