पीड़ितों को अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़ फूंक में लगे रहे परिजन, बीमारी होती गई भयावह
बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित मेडिकल टीम ने सोमवार को चिकन पॉक्स से प्रभावित क्षेत्र के बाघमारा पंचायत के मलिकडीह गांव का दौरा किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने गांव के घर-घर जाकर चिकन पॉक्स से पीड़ित लोगों की जानकारी ली।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में अभी भी एक दर्जन से अधिक लोग चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं। शनिवार को इस गांव के चिकन पॉक्स से पीड़ित 75 वर्षीय मनु मलिक की मौत हो गई थी। मृतक के घर में अभी भी कई सदस्य इस बीमारी से पीड़ित हैं। बताया जाता है कि पीड़ितों का अस्पताल में इलाज कराने के बजाय परिवार के लोग झाड़फूंक में लगे रहे। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी तक नहीं दी। इस कारण बीमारी भयावह हो गई।मृतक के परिवार में कई पीड़ितमृतक मनु मलिक के पुत्र 30 वर्षीय मितन मलिक और उनकी पत्नी सारथी देवी इस बीमारी से पीड़ित हैं। इसके अलावा रामू मलिक की 12 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी, प्रथम मलिक की 8 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी, 40 वर्षीय संजय मलिक, 24 वर्षीय नंदलाल महतो, नुनु लाल महतो का पुत्र 12 वर्षीय रवि महतो, पुत्री 10 वर्षीय रिंकी कुमारी, मनोज मलिक की पत्नी बिंदु देवी, विक्की कुमार मलिक, सूरज मलिक, महादेव मलिक की पुत्री गंगा कुमारी समेत अन्य कई व्यक्ति चिकन पॉक्स से पीड़ित बताए जाते हैं।अन्य प्रभावित क्षेत्रइसी पंचायत के सरियाभीठा गांव के शंकर महतो, उनकी पत्नी सुमित्रा देवी और किरण महतो भी चिकन पॉक्स से पीड़ित बताए जाते हैं।मेडिकल टीम की कार्रवाईमेडिकल टीम में शामिल डॉक्टरों और कर्मचारियों ने मलिकडीह के लोगों को चिकन पॉक्स से बचाव के लिए आवश्यक सलाह दी और लोगों के बीच ओआरएस आदि वितरित किए गए। मेडिकल टीम में डॉ राहुल कुमार, डॉ इम्तियाज अहमद, प्रदीप सेन, राजू, मनोज, प्रमोद, तृप्ति बनर्जी, राजेश दा आदि शामिल थे।