लिट़्टीपाड़ा :थाना क्षेत्र के गम्हरिया में भीषण सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे का इलाज एवं देखरेख के लिए माता-पिता के नहीं रहने के कारण नई राहें के ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्म नाथ जी से अनुरोध करने पर वह इलाज का सारा खर्चा करने के लिए तैयार हो गए हैं इसी संबंध में थाना में उनके साथ और सदस्यों के साथ मीटिंग किया गया सभी सदस्य बच्चे का इलाज में सहयोग करने के लिए सहर्ष रूप से तैयार हो गए जिससे मुझे आत्मिक रूप से काफी खुशी हुई है इसलिए आप लोगों से शेयर किया उल्लेखनीय है कि उक्त दुर्घटना में बच्चे की मां की मृत्यु हो चुकी है तथा पिता भी यहां नहीं है इसके का इलाज में असुविधा हो रही थी।] आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर लिट़्टीपाड़ा थाना में ग्राम प्रधान गणमान्य व्यक्तियों एवं स्थानीय पदाधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई जिसमें पुलिस को सहयोग करने हेतु आम जनता एवं ग्राम प्रधानों को बताया गया तथा बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए हेलमेट लगाकर एवं शीट लगाकर यात्रा करने तथा गांव में किसी अपरिचित व्यक्ति को अपना अंगूठा का निशान नहीं देने हेतु जागरूक किया गया है
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...