रामगढ़ के मानचित्र से गायब हो रहे कई पहाड़, पत्थर माफिया सक्रिय

प्रतिनिधि रामगढ़ 

इन दिनों रामगढ़ के कई क्षेत्रों में पत्थर माफिया सक्रिय रहने के कारण रामगढ़ के मानचित्र से पहाड़,गायब हो रहा है पहाड़ सपाट पठार का रुप ले रहा है। रामगढ़ के बोडिया पंचायत के बोडिया,कुरुवा, कांजो के पतसर,डांडो, लतबेरवा,सिलठा बी, अमरपुर,समेत दर्जनों क्षेत्रों में प्रशासन से बैखोफ पत्थर माफिया दिन में ही इन पहाड़ों में बलास्टींग कर पत्थर बोल्डर के सरकारी योजनाओं में गार्डवाल, पीसीसी सडक,नाली निर्माण,भवन निर्माण में प्रति ट्रेक्टर टेलर  तीन से चार हजार रुपए की वसुली कर अपने जेबें गरम कर रहे हैं। उन्हें प्रशासन की तनिक परवाह व डर नहीं है।कांजो पंचायत के पतसर जहां बड़ा पहाड़ था आज पठार का रुप ले लिया है। जानकारी के अनुसार विगत पांच वर्ष पुर्व बोडियां पंचायत के कुरुवा पहाड़ पर पत्थर माफिया द्वारा बलास्टींग में तोड़े गये पत्थर बोल्डर को जब ट्रेक्टर टेलर में लोड किये जाने क्रम में दुमका के कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा कवरेज करने के दोरान पत्थर माफिया ने पत्रकारों के साथ मारपीट कर वीडियो केमेरा छीन लिया था जिसमें दुमका एसपी के कड़े तेवर को देखकर पत्थर माफिया ने वीडियो केमरा व अन्य छीने समानों को रामगढ़ थाना को सुपुर्द कर दिया था।इन क्षेत्रों में भी पत्रकारों को इस तरह की खबर कवरेज करने पर पत्थर माफिया जान लेवा हमले जेसे घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Related posts

Leave a Comment