गोमो। धनबाद जिला का चमकता सितारा है “मंटू महतो” यह नेता युवाओं,छात्रों, मजदूर,किसानों तथा महिलाओं के बीच लोकप्रिय जननायक हैं. इनका जन्म धनबाद जिला के लोयाबाद क्षेत्र के एकड़ा गांव में हुआ था,उनके पिता सोहन महतो लोयाबाद क्षेत्र के क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत मजदूर थे. वह सेवा निर्मित हो चुके हैं.मंटू जी भाइयों में सबसे बड़े हैं. प्राथमिक शिक्षा लोयाबाद में तथा राजगंज कॉलेज से इंटर व स्नातक की शिक्षा ग्रहण किए हैं. वे लॉ कॉलेज से लाँ की डिग्री भी प्राप्त किए हैं.मंटू महतो उर्फ़ सदानंद महतो इनका पूरा नाम है. वह सर्वप्रथम झारखंड आंदोलन में कोलियरी क्षेत्र में काफी सक्रिय थे.मंटू जी जलेशवर महतो पूर्व मंत्री के मंत्री प्रतिनिधि भी रह चुके हैं.वह समता पार्टी में थे फिर समता पार्टी का विलय हुआ तो जनता दल(यू) में चले गए.इस दौरान युवा जदयू के धनबाद जिला अध्यक्ष बने.धनबाद विधानसभा से जदयू से विधानसभा का प्रत्याशी के लिए टिकट की मांग जोर-जोर से उठा था,लेकिन टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय प्रत्याशी बने और सभी को चौंकाते हुए10 हजार मत प्राप्त किये. इसके बाद मंटू महतो सुदेश कुमार महतो से प्रभावित होकर आजसू पार्टी का दामन थाने.इसके बाद पार्टी ने इन्हें जिला अध्यक्ष का पद दिया. जिसे आज तक ईमानदारी से निभा रहे हैं,वहीं मंटू जी धनबाद से नगर निगम के चुनाव में 40हजार मत लाकर अपने आप को धनबाद के राजनीति में स्थापित किया,लेकिन श्री सुदेश कुमार महतो के निर्देशनाअनुसार सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय राजनीति किये.इस दौरान विधानसभा में आजसू पार्टी के प्रत्याशी भी बनाए गए और लगभग 15 हजार मत प्राप्त किये.आज धनबाद जिला में आंदोलन की बात हो,मजदूरो की लड़ाई में आगे रहे. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में पानी,बिजली आदि समस्याओं की अस्थाई समाधान के लिए किसान आंदोलन चलाएं,जो ऐतिहासिक रहा है.नगर निगम में होल्डिंग टैक्स आदि कई तरह के मांगों को लेकर लगातार जनआंदोलन चलाते रहें,विस्थापन की लड़ाई में युवा नेताओं में इनसे प्रखर लीडर नहीं है.झारखंड प्रदेश के सभी प्रकार के ज्वलंत मुद्दों पर उचित पटल पर रखा है,इसलिए इन्हें “युवा सम्राट”के नाम से लोग लोग पुकारते हैं व जाने जाते हैं. राजनेता के सभी गुण इस नेता में है.मंटु जी बड़े सरल स्वभाव के हैं.शिक्षित,शिष्टाचार,व्यवहार कुशल तथा साफ छवि के व्यक्ति हैं.वह बड़ी व्यवाहक तरीके से अपनी बातों को रखते हैं.इन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुझे प्रभावित किए हैं. सदानंद महतो जिला संगठन सचिव इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...