देवघर संवादाता
जसीडीह थाना क्षेत्र दर्दमारा गांव में बुधवार देर रात को सरकारी शराब दुकान के संचालक पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। दुकान संचालक ने घटना को लेकर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना को लेकर शराब दुकान के संचालक जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधापाथर निवासी उत्तम कुमार मंडल, देवघर नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड निवासी सुधीर कुमार और अनिल कुमार ने बताया कि तीनों व्यक्ति मंगलवार की रात करीब 10 बजे दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अपराधी दुकान पर आये और विदेशी शराब की मांग करने लगे। दुकानदार ने पहले रूपया देने की बात कही। जिस पर अपराधियो ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर अपराधियो ने गोली चला दी। जिसमें दुकान के अंदर बैठे हुए सुधीर कुमार बाल-बाल बचे।
