पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। ममता ने कहा कि पीएम मोदी ‘एक्सपायरी बाबू’ हैं। ममता ने कहा “मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती”। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार के प्रदर्शन को लेकर झूठे दावे किए हैं। कूचबिहार में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम ने तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कई झूठ फैलाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों की आय तीन गुणा बढ़ी है, जबकि बीजेपी के शासन में 12,000 किसानों ने आत्महत्या की थी।
पीएम मोदी की ओर से की गई एक आलोचना के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम राष्ट्रवादी हैं फांसीवादी नहीं।’ चिटफंड के मामले पर उन्होंने कहा, ‘हमनें सबसे पहले इस मामले पर कार्रवाई की थी. हमनें सबसे पहले गिरफ्तारियां की। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वोट दें और देश को बचाएं।
तृणमूल सुप्रीमो का यह पलटवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिलीगुड़ी और कोलकाता में भाजपा की रैली के दौरान किए गए हमलों के बाद आया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल के विकास में ‘गतिरोधक’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की बेहतरी के लिये उन्हें जाना होगा। उन्होंने ममता और विपक्ष के अन्य नेताओं के बालाकोट हवाई हमले पर संदेह जताने पर भी हमला बोला और कहा, “जितना दर्द रावलपिंडी में महसूस किया गया और ज्यादा दर्द कोलकाता में दीदी ने महसूस किया।”
पीएम मोदी ने कहा, ”मैं देश के बाकी हिस्सों की तरह बंगाल के विकास को सुनिश्चित करने में सक्षम नहीं हूं।” उन्होंने कहा, “इसका कारण है कि बंगाल में एक गतिरोधक है और इस गतिरोधक को दीदी के नाम से जाना जाता है।” प्रधानमंत्री ने यह बात बल देकर कही कि तृणमूल प्रमुख वोट देकर सत्ता से बाहर करना होगा ताकि बंगाल के लोगों की समृद्धि के रास्ते की किसी भी अड़चन को दूर किया जा सके।