दूध कारोबारी नंदा यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

मनीष बरणवाल 

जामताड़ा : मिहिजाम थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में बीते रविवार के रात दूध कारोबारी नंदा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि जामताड़ा पुलिस ने छह दिनों के अंदर मिहिजाम के दूध व्यवसायी नंदा यादव हत्याकांड का उद्भेदन करने के साथ मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है। इस बाबत शनिवार को पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के अनुसार पुलिस ने एसआईटी टीम गठित कर घटना की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि घटना के चार दिन पूर्व मृतक नंदलाल यादव व प्राथमिकी अभियुक्त दिलीप शर्मा के बीच नशे की हालत में लड़की लाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें दिलीप शर्मा ने नंदलाल को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस घटना की प्राथमिकी में दिलीप शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

 बताते चलें कि गिरफ्तार आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों से अपराध को अंजाम देने में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिलीप शर्मा ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। गठित एसआईटी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार लागोरी, साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, जामताड़ा सर्किल इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार यादव, मिहिजाम थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के सिपाही संतोष कुमार सिंह एवं सुशील कुमार झा के अलावा मिहिजाम थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment