एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने महाराष्ट्र में मतदाताओं की सूची में संशोधन के बाद 17 लाख नामों को हटा दिया है। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ नाम कई बार पंजीकृत किए गए थे या संबंधित मतदाताओं की मौत हो चुकी थी और इनके नाम को सूची से हटाया नहीं गया था।
अधिकारी ने कहा कि आने वाले हफ्तों में अधिक नाम हटाए जाने की संभावना है, क्योंकि मतदाताओं के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया चल रही है। यह एक सतत प्रक्रिया है, लेकिन लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले पिछले एक साल में इसमें तेजी आई है।