समाज में लंबे संघर्ष के बाद जगह बनाने वाले ट्रांसजेंडर्स समूह के लिए खुशी की खबर है। संजना सिंह पहली ऐसी ट्रांसजेंडर बन गई हैं जिन्हें मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी मिली है। संजना की नियुक्ति मध्यप्रदेश सामाजिक न्याय और विकलांग कल्याण विभाग के निदेशक के निजी सचिव के तौर पर हुई है। संजना ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा, ‘आने वाले समय में हमारे समुदाय को लोगों को और बेहतर मौके मिलेंगे।’
संजना ने कहा, ‘ऐसा हो सकता है कि शायह हमारे समुदाय ने ही समाज की मुख्यधारा में आने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास नहीं किए हैं। मुझे लगता है कि इस शुरुआत के साथ समाज में बदलाव आएगा…’ ट्रांसजेंडर्स को आरक्षण के मुद्दे पर संजना ने कहा, ‘यदि दूसरों को आरक्षण दिया जा रहा है तो हमें क्यों नहीं? मेरे लिए यह मौका इस बात को साबित करने का है कि यदि अवसर मिले तो हमारे समुदाय के लोग बहुत कुछ कर सकते हैं।’