आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता अरविन्द यादव देवीपुर
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रमुख प्रमिला देवी की अध्यक्षता में मनरेगा योजना के तहत सामाजिक अंकेक्षण के लिए प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन मनरेगा लोकपाल कल्पना झा और बीडीओ अभय कुमार की उपस्थित में किया गया।
आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता अरविन्द यादव देवीपुर
देवीपुर: जनसुनवाई को संबोधित करते हुए लोकपाल कल्पना झा ने कहा कि मनरेगा में सुधार करना हमारा उद्देश्य है।मनरेगा में एमआईएस क्लोज होने पर ही योजना को बंद समझा जायेगा।नवरात्रा में संकल्प लें हमसे जो भूल हुई है उसका सुधार करेंगे। टटकियो पंचायत में 38 अभिलेखों में से केवल 28 अभिलेखों में एमबी पाया गये।अधूरे अभिलेख के कारण कनीय अभियंता और रोजगार सेवक को 500-500 का जुमाॅना किया गया।साइन बोर्ड नहीं लगाने पर प्रति साईन बोडॅ 100 रूपए जुमाॅना लगाया गया।हुसैनाबाद पंचायत में पप्पू यादव के खेत में सिंचाई नाला का अधूरा निमाॅण कर अधिक राशि लेने पर आपूर्तिकताॅ रंजीत मंडल को कड़ी फटकार लगाई गई। उसके विरुद्ध टीम गठित कर एक माह के अंदर योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया।साथ ही 1000 रूपए का जुमाॅना लगाया गया।बीडीओ अभय कुमार ने कहा योजना धरातल पर हो,उसमें एमआईएस और एमबी अभिलेख में लगा होना चाहिए। सभी 17 पंचायतों का मनरेगा योजना की जनसुनवाई की गई। अधूरे काम,अधूरे अभिलेख, मास्टर रौल का संधारण,योजना स्थल पर कायॅ प्रारंभ होने से पूवॅ साइन बोर्ड नहीं लगने पर रोजगार, पंचायत सचिव ,कनीय अभियंता की खिंचाई की गई। मौके पर डीआरपी पंचम वमाॅ, अजीत कुमार झा,प्रमुख प्रमिला देवी पति नीलम यादव ,उप प्रमुख मिथलेश यादव, जिप सदस्य लक्ष्मी देवी पति मुकेश प्रसाद यादव,20 सूत्री उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि तेजनारायण वर्मा, देवघर विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार,मुखिया कन्हैयालाल झा,सुभाष यादव, श्रीकांत मंडल,पम्मी शाही,प्रमिला देवी,जिप सदस्य प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि नीलम यादव, मुखिया प्रतिनिधि हरिहर मंडल,सचिन शाही,बीपीआरओ रविशंकर पासवान, बीपीओ विवेक कुमार, सहायक अभियंता मुकेश कुमार, कनीय अभियंता नीलेश कुमार, लालू कुमार वमाॅ,सहायक रोहित कुमार, पंचायत सचिव दिलीप राय, हलधर राणा,बिपीन बिहारी सिंह, सौरभ कुमार सिंह, धर्मेन्द्र देव,संजय मंडल,दिनेश सिंह, प्रवीण राय,नुनुराम दास समेत रोजगार सेवक और पंचायत सचिव मौजूद थे।