साहिबगंज: जिरवाबाडी थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड स्थित संध्या कॉलेज के समीप एक युवक को बकरी चोरी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र से लगातार बकरी चोरी की घटना घटित हो रही थी जहां बुधवार की दोपहर के वक्त बकरी चोरी करते एक युवक पकड़ा गया जिसे स्थानीय लोगों ने पड़कर पूछताछ किया और इसके बाद जिरवाबाडी थाना क्षेत्र की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इधर पुलिस उक्त युवक को अपने हिरासत में लेकर थाना लेकर चली गई है। वही मामले को लेकर थाना प्रभारी अनीश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
संध्या कॉलेज के समीप बकरी चोरी करते हुए एक युवक को स्थानीय लोगों ने किया पुलिस के हवाले
