बाइक के चक्कर में जाती जान, पुल की उठी मांग

बांका संवाददाता श्रीकान्त यादव

बांका जयपुर सुखनिया नदी पार करने के दौरान बाइक बचाने के चक्कर में एक युवक की जान चली जाती। बाइक के साथ युवक को नदी में बहता देख लोग बाइक छोड़ कर जान बचाने के लिए चिल्लाते रहे, मगर युवक ने बाइक नहीं छोड़ा और बाइक के साथ वह बहता चला गया। अंत में नदी किनारे इंतजार कर रहे आधा दर्जन लोगों ने नदी में कूद कर बाइक समेत युवक की जान बचाई। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि जयपुर पंचायत के दुलमपुर गांव निवासी पिंटू यादव जयपुर मार्केट किसी काम से आया था। वापस जाने के पहले बारिश हुई और नदी में पानी आ गई। काफी देर इंतजार करने के बाद युवक जैसे पल्सर बाइक से नदी में प्रवेश किया नदी में बहता चला गया। ज्ञात हो इस नदी में बरसात के दिनों में नदी पार करने के दौरान पहले भी लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इस नदी पर आज तक पुल का निर्माण नहीं किया जा सका है। जबकि नदी के दोनों किनारे तक पक्की सड़क का निर्माण हो चुका है। जयपुर पंचायत के लोगों ने विधायक एवं सांसद से इस नदी पर पुल बनवाने की मांग की है।

 जयपुर पंचायत के बीचो बीच बहने वाली सुखनिया नदी पर पुल नहीं रहने के कारण भर बरसात जयपुर पंचायत दो भागों में बट जाती है। नदी पर पुल नहीं रहने के कारण जयपुर पंचायत के लगभग दस हजार आबादी प्रभावित हो रही है। पुल के अभाव में बरसात के दिनों में बाइक या किसी चार चक्के वाहन की बात तो दूर चीट मिट्टी के कारण पैदल सड़क पर चढ़ना दुर्लभ हो जाता है।

Related posts

Leave a Comment