खेसमी रेल फाटक पुल के पास शराब दुकान खुल जाने से राहगीरों को हो रही भारी परेशानी।

खेसमी रेल फाटक पुल के पास शराब दुकान खुल जाने से राहगीरों को हो रही भारी परेशानी।

गोमो। रेलवे फाटक खेसमी रेल पुल के पास शराब दुकान खुल जाने से स्थानीय निवासियों सहित ब्रिज से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोमो रेलवे फाटक के खेसमी नया बाजार के कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सामने के शराब दुकान से शराब खरीदते हैं। और सामने में नई चखना दुकान से चखना लेकर ब्रिज पर बैठ कर शराब पीते हैं और खाली बोतल को सीढ़ी के रास्ते पर फोड़ देते हैं। जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। कई बार रास्ते पर बिखरे हुए शीशे लोगों के पैरों में चुभ जाती है। जिससे लोग घायल हो जाते हैं। अब तो वहां पर रहने वाले सभ्य परिवारों का रहना मुश्किल हो गया है। वे लोग अपना सम्मान बचाने के लिए सहन करने को मजबूर हैं। बता दें कि इसी सीढ़ी के रास्ते से पीएनएम कालेज ,गर्ल हाई स्कूल की छात्राएं एवं आम पब्लिक को इसी रास्ते से आना जाना होता है। कभी भी किसी का पैर कट सकता है तथा बड़ा दुर्घटना हो सकता है। जब से इस जगह पर शराब का दुकान खुला है तब से यहां पर डकैती की घटनाएं हुई है। कुछ दिन पहले असमाजिक तत्वों द्वारा नया बाजार दुर्गा मंदिर में दुर्गा जी के मुर्ति को जलाया जाना तथा कुछ दिन पहले कालेज रोड में एक डकैती की घटना भी घटा जिसे गृहस्वामी के साहस के बदौलत सफल नहीं हो पाया। यहां पर शाम ढलते ही असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है तथा सीढ़ी और कालेज रोड में शराबियों का मेला लग जाता है। स्थानीय लोगों ने कहा की यहां पर से जल्द से जल्द शराब दुकान पर अंकुश नहीं लगाया गया तो एक दिन बड़ी घटना होने की संभावना है।

Related posts

Leave a Comment