सेंट एंथोनी विद्यालय प्रांगण में “एक दीया शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संवाददाता
जामताड़ा : स्वदेश की रक्षा और उन्नति के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश के वीर अमर जवानों सरहद की रक्षा में अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। ऐसे तमाम देशभक्त अमर शहीद जवानों की शहादत की याद में और उन्हें नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि देने हेतु दीपावली से पूर्व आज शहर के प्रतिष्ठित सेंट एंथोनी विद्यालय प्रांगण में “एक दीया शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के मुख्य संरक्षक श्री डी डी भंडारी, भिजन-ई सेक्रेटरी श्रीमती अपर्णा भंडारी, विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी, प्राचार्य दीपक कुमार मंडल, उप प्राचार्य अरूप कुमार यादव, कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय बाल संसद के सदस्यों व छात्र-छात्राओं ने एक-एक दीए जलाकर अमर शहीदों को शत शत नमन किया।
इस उपलक्ष पर विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच ‘दीया सजाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि देश में अमर शहीदों के सपनों को देश के हर कोने के लोगों तक पहुंचाया जाए, इससे देश में सकारात्मक ऊर्जा पैदा कर नए भारत के निर्माण के लिए संगठित होकर काम किया जाए।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार मंडल ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र – छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कर्तव्यों के बेदी पर हमेशा अपना शीश चढ़ाने को तैयार रहने वाले हमारे जवान ही हमारे असली हीरो हैं। जिनके बलिदानों से हम अपने घरों में महफूज हैं ।
मौके पर उत्पल मंडल, अनीष रंजन, रितुपर्णा बल, सुजीत शाह, रतन कुमार मंडल सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।