पाकुड़:लाइफ सेवियर समूह पाकुड़ द्वारा झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रहसपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां झामुमो जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि श्री श्याम यादव,पाकुड़ सिविल सर्जन, डा० के के सिंह, युवा कांग्रेस ज़िलाअध्यक्ष तस्लीम आरिफ उर्फ बुलेट,रहसपुर स्कूल के शिक्षक अजहारूल शेख,मौलाना असमाउल शेख ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में लोगो ने बड़ी संख्या में भाग लिया। वही 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्याम यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की लाइफ सेवियर समूह पाकुड़ द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा जो आम लोगो की जिंदगी बचाने का कार्य कर रही है।वही रक्त दान को महादान बताते हुए आम लोगो से रक्त दान करने की अपील की और कहा किसी की जान बचाने से बड़ा पुण्य कुछ नही होता है। बताते चले की आज इस रक्तदान शिविर में लगभग 30 लोगो ने रक्तदान किया एवं वही अतिथियों द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस सभा को सफल बनाने में लाइफ सेवियर्स समूह अध्यक्ष नाफिसुल आलम ,सचिव प्रिंस प्रकाश, कोषाध्यक्ष इफ्तिकार मियां, उपाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, अबेदुल शेख, साईबुर रहमान,मीडिया प्रभारी साहबाज आलम, मीडिया सलाहकार मोइदुल इस्लाम, सक्रिय सदस्य परवेज आलम, नवाज शरीफ, सज्जाद अली, यूसुफ अली, मसीहुर रहमान, नुरुजम्मन ताहीरी, सफाहद नसीर, , सागर रज्जाक, कुणाल मित्रा , जहारूल शेख , रमजान शेख , समीम अख्तर, मुनिरूल इस्लाम, सद्दाम शेख, सकीला बीबी,सद्दाम हुसैन, फरदीन शेख ,अतीक शेख,के सहित सैकडों लोगों का योगदान रहा।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...