जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों से घायल
बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमराढाब मेन रोड पलौंजिया पंजाब नेशनल बैंक के पास ज्वेलरी दुकान मालिक एवं घर मालिक बुधवार को आपस मे भीड़ गए। जानकारी के अनुसार स्वर्गीय बासुदेव स्वर्णकार ने घर मालिक ब्रह्मदेव मोदी से वर्ष 1998 में दुकान किराए पर एग्रीमेंट करवाया था । एग्रीमेंट पूरा होने के बाद से लगातार ब्रह्मदेव मोदी दुकान खाली करने को कहा रहा था परंतु वह दुकान खाली नहीं कर रहा था । जिसके बाद बुधवार को घर मालिक ब्रह्मदेव मोदी जबरन दुकान का ताला तोड़कर घुस गया। पिता स्वर्गीय बासुदेव स्वर्णकार के देहांत के बाद से दुकान उसका पुत्र सुनील स्वर्णकार दुकान का संचालन कर रहा है। सुनील स्वर्णकार ने थाना में आवेदन देकर कहा कि वह दुकान ब्रह्मदेव मोदी से नहीं लिया है उसने सिमराढाब निवासी जागेश्वर राम से एग्रीमेंट पर दुकान लिया था । जिसके बाद वर्ष 2020 में यह दुकान मैं उनसे पैसे देकर खरीद लिया । परन्तु अब उस दुकान का मालिकाना हक ब्रह्मदेव मोदी दिखाते कह रहा है कि दुकान खाली करो यह कैसे सम्भव हो सकता है । उन्होंने आवेदन देकर ब्रह्मदेव मोदी पर अनेकों जेवरात व बर्तन लूटकर ले जाने का आरोप लगाया है । वहीं ब्रह्मदेव मोदी ने कहा कि हम अपना दुकान खोल रहे थे खोलने के दौरान सत्यनारायण मोदी,विकास मोदी,विक्रम मोदी,चुरामन स्वर्णकार,सुनील स्वर्णकार और अनिल स्वर्णकार मुझे मारने लगा यह देख लोगों जमा हो गए उनके बीच बचाव से मैं बच पाया। दोनों पक्षो में घायल ब्रह्मदेव मोदी , मुन्ना प्रसाद बर्णवाल, राहुल कुमार, सत्यनारायण मोदी,विकास मोदी,विक्रम मोदी,सुनील स्वर्णकार घायल हो गए जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में चिकित्सा प्रभारी डॉ कुलदीप तिर्की ने किया । थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया दोनों पक्षों से आवेदन मिला है जांच चल रही है ।