पाकुड़/पाकुड़ जिले में शनिवार को नगर परिषद के मजदूर नगरपरिषद क्षेत्र के सफाई कर्मी, चापाकल मिस्त्री, बिजली मिस्त्री, चालक एवं खलासी ने नगरपरिषद के खिलाफ नगर परिषद कार्यालय के सामने खोला मोर्चा तीसरे दिन भी मजदूरों द्वारा हड़ताल जारी रखा गया है,मजदूरों ने बताया की 2 वर्षों से पी•ए•फ• एवं 2 माह का मजदूरी वेतन नहीं मिला है, जिससे हमारी स्थिति काफी दयनीय हो गई है। मजदूरों ने कहा कि हम लोग गरीब है, और अपना परिवार का भरण पोषण मजदूरी कर करते हैं, अगर कार्यपालक ही हम लोग को ना समझे तो हम लोग किसके पास जाए हमारे भी छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनका भरण पोषण मजदूरी कर करते हैंl मजदूरों ने साफ कहा है। कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे।एवं हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में ताला मार कर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। मौके पर राजकुमार डोम, मनोज हरिजन, सुवीर हरिजन, सूरज हरिजन, सोहन हरिजन, राज हरिजन, रोहित हरिजन, टिंकू हरिजन, विशाल, राजा हरिजन, किशोर हरिजन, जगदीश हरिजन, एवं अन्य मजदूर उपस्थित रहेl
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...