शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) के माइक्रोबायोलाजी विभाग में इस वर्ष से जापानी इंसेफेलाइटिस की जांच शुरू हो रही है। पिछले 10 वर्षों से इस जांच शुरू करने का इंतजार किया जा रहा था।अब इस वर्ष से जापानी इंसेफेलाइटिस की जांच के लिए रिम्स जाने की जरूरत नहीं होगी। 24 घंटे में ही यह रिपोर्ट एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलाजी विभाग से ही मरीजों को मिल जाएगी। यह सेवा मिल जाने से धनबाद के अलावा गिरिडीह, बोकारो और संथाल के जिलों को भी सहूलियत होगी।
धनबाद में जापानी इंसेफेलाइटिस की जांच के लिए लेबोरेटरी तैयार, नहीं जाना होगा रिम्स
