
रिपोर्ट अविनाश मंडल

पाकुड़। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला देने वाले वीर कुंवर सिंह की वीरता और बलिदान को याद करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पाकुड़ जिला इकाई द्वारा विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबू वीर कुंवर सिंह की भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें कोटि-कोटि उनकी वीरता और बलिदान को याद किया गया । कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें हृदय नारायण सिंह, ललन सिंह, राजा सिंह, उज्जवल सिंह, जय नारायण ओझा, हरेंद्र सिंह, चंदन सिंह, रवि सिंह, आदित्य सिंह, सनी सिंह, विशाल सिंह, अरविंद सिंह, बबलू सिंह, राजकुमार सिंह, दिलीप सिंह, उमेश सिंह सहित अन्य क्षत्रिय महासभा के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में वीर कुंवर सिंह के शौर्य और बलिदान की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबू धन मुर्मू, भाजपा नेता हिसाबी राय, अनुग्रहित प्रसाद शाह और युवा नेता प्रसन्ना मिश्रा ने भी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता को नमन किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने वीर कुंवर सिंह को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक बताते हुए कहा कि 80 वर्ष की आयु में जिस तरह से उन्होंने अंग्रेजी सत्ता को चुनौती दी, वह भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पाकुड़ इकाई की अहम भूमिका रही।