कृषक मित्रों ने मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री का किया पुतला दहन
शिकारीपाड़ा/दुमका/
आज दिनांक 13 सितंबर 2022 को शिकारीपाड़ा प्रखंड के सभी कृषक मित्रों ने शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का पुतला दहन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कहा की हमारी मांगे पूरी करो ,हमे उचित मानदेय दो। आगे कृषक मित्रों ने कहा कि हमलोग पिछले 10 वर्षों से कृषि विभाग में सेवा दे रहे हैं तथा किसान मित्र के साथ मुख्यमंत्री ने छल किया है किसान मित्र जमीनी स्तर तक सभी काम को पूरा करते हैं जैसे केसीसी ,फसल राहत योजना, फसल बीमा, मिट्टी जांच, बीच वितरण आदि अनेक कार्यों को हम लोगों के द्वारा किया जाता है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि जब हमारा सरकार होगा तब मैं सबसे पहले किसान मित्र का मानदेय लागू करूंगा लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ । लेकिन कुछ दिन पहले जब किसान मित्र हड़ताल में थे तब भी मुख्यमंत्री ने सभी किसान मित्रों को उचित मानदेय देने की बात कही थी लेकिन फिर से किसान मित्रों के साथ छल किया गया और मानदेय की जगह प्रोत्साहन राशि में वृद्धि किया गया जिससे हम लोग सहमत नहीं हैं इसलिए आज हम लोगों ने पुतला दहन किया और यदि हमारा मानदेय नहीं लागू किया गया तो आगे हड़ताल पर भी रहेंगे मौके पर किसान मित्र रमेश कापरि, आरोम हेम्ब्रॉम्, अलीमुद्दीन अंसारी, पुलिस, नवाब, ताजल, सूरजमुनि, मंजर, कोलिना, राम, आदि कृषक मित्र मौजूद थे।