
मेष- आर्थिक नुकसान हो सकता है, परिवार में विवाद की गुंजाइश

वृषभ- छोटी यात्रा का योग है, परिवार में खुशहाली आएगी.

मिथुन- मान-सम्मान मिलेगा, पर्यटन का योग बन हा है.

कर्क- करियर में उन्नति होगी, मानसिक समस्याएं दूर होगी.

सिंह- स्वास्थ्य का ध्यान रखें, छोटी-छोटी बातों पर परेशान न हों.

कन्या– करियर में परिवर्तन के योग हैं, बड़ा आर्थिक लाभ होगा.

तुला- धन का लाभ होगा, रिश्तों की समस्या दूर होगी.

वृश्चिक- आर्थिक लाभ के योग हैं, संपत्ति की समस्या हल होगी.

धनु- वाद-विवाद से बचाव करें, काम का दबाव बढ़ सकता है.

मकर- रुका हुआ काम बन जाएगा, धन का लाभ होगा.

कुंभ- शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, दौड़-भाग रहेगी.

मीन- मानसिक चिंताएं दूर होगी, सेहत में सुधार होगा.