
मेष- रोजगार में बदलाव के योग हैं, नए दायित्व बढ़ेंगे, पुराना रुका हुआ धन प्राप्त होगा.

वृषभ– धन लाभ की स्थिति बनती है, सेहत में सुधार होगा, रुका हुआ काम होगा.

मिथुन- करियर में सुधार होगा, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, हड्डियों की समस्या दूर होगी.

कर्क- सेहत कमजोर रहेगी, मानसिक चिंताएं होंगी, गुड़ का दान करें.

सिंह– सेहत अच्छी रहेगी, नौकरी में दबाव कम रहेगा, स्थान परिवर्तन करना लाभदायक होगा.

कन्या- पुराना विवाद हल हो सकता है, दौड़-भाग रहेगी, धन के खर्च परेशान करेंगे.

तुला– यात्रा करनी पड़ सकती है, सेहत अच्छी रहेगी, विवाह और प्रेम के मामले हल होंगे.

वृश्चिक- ऑफिस में विवाद हो सकता है, मानसिक चिंता बढ़ सकती है, सूर्य को जल चढ़ाएं.

धनु- धन की हानि से बचें, अधिकारियों से तनाव होगा, नए दायित्व स्वीकार करने पड़ेंगे.

मकर– रिश्तों और प्रेम की समस्या हल होगी, धन लाभ के योग हैं, नौकरी में सुधार होगा.

कुंभ– रुके हुए काम पूरे होंगे, करियर में सुधार के योग हैं, किसी महिला से सहयोग मिलेगा.

मीन- व्यर्थ की चिंता हो सकती है, वाणी और स्वभाव का ध्यान रखें, गुड़ का दान करें.