
मेष– सेहत अच्छी रहेगी, शिक्षा में सुधार होगा, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

वृषभ– सोच समझकर फैसला लें, ऑफिस में तनाव होगा, सफेद मिठाई का दान करें.

मिथुन– दिन भर व्यस्तता रहेगी, मनोरंजक यात्रा के योग हैं, डूबा हुआ धन मिलेगा.

कर्क- काम की तारीफ होगी, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, मित्र से मिलने का योग है.

सिंह- अतिथि का आगमन होगा, अचानक धन की प्राप्ति होगी, वाणी पर संयम रखें.

कन्या- प्रेम संबंधों में खटास आएगी, धन की हानि से बचें, काम को समय पर करें.

तुला- परिवार में खुशी आएगी, संतान पक्ष से सुख मिलेगा, खान-पान का ध्यान रखें.

वृश्चिक- मनचाही सफलता मिलेगी, मान-सम्मान बढ़ेगा, दौड़ भाग कम होगी.

धनु- धन का लाभ होगा, संतान की उन्नति होगी, चिंताएं दूर होंगी.

मकर- विवाद से बचें, सेहत का ध्यान रखें, दिन भर आराम रहेगा.

कुंभ- नौकरी लगने का योग है, सम्मान की प्राप्ति होगी, काम का बोझ बढ़ेगा.

मीन– समस्याएं खत्म होंगी, रुका हुआ काम बनेगा, नौकरी में तरक्की का योग है.