एलोवेरा के फायदों के बारे में जितनी चर्चा की जाए, उतना ही कम है। यह कई रूपों में सेहत में लाभकारी है, फिर चाहे बात सेहत की हो या सौंदर्य की, इसका इस्तेमाल हर जगह किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा से सेहत को कई तरह के नुकसान भी होते हैं। एलोवेरा का सेवन हद्य रोगियों के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं माना जाता। ऐसे लोग इसका सेवन करते हैं तो इससे उन्हें अनियमित दिल की धड़कन और कमजोरी हो सकती है।
वैसे तो एलोवेरा को स्किन के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन अगर आप इसका अधिक इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन पर रैशेज, खुजली और रेडनेस हो सकती है।
अगर आप लो ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आपके लिए एलोवेरा का सेवन सही नहीं है। इससे आपका ब्लड प्रेशर और भी अधिक कम हो सकता है।एलोवेरा जूस में लैटेक्स पाया जाता है और इसका अधिक सेवन मांसपेशियों को कमजोर बनाता है। इसलिए अगर आप इसका सेवन करते हैं तो पहले एक बार डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।