क्राइम संवाददाता द्वारा
खूंटी. खूंटी जिले में ट्रिपल मर्डर की खबर से सनसनी फैल गई है. यहां के अड़की के कोदेलेबे के ग्राम प्रधान बयार सिंह मुंडा, उनके बेटे बुधराम मुंडा और बेटे की पत्नी गोमा हरीबिना की हत्या कर दी गई है. अपराधियों के हमले में मारे गए ग्राम प्रधान के पोते को भी चोट लगी है. उसे वारदात के 40 घंटे बाद पुलिस इलाज के लिए ले गई.
हत्या की यह वारदात सुनियोजित लग रही. दरअसल 3 लोगों की हत्या को दो अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया गया. ग्राम प्रधान बयार सिंह मुंडा को अलग ले जाकर पहले उनकी हत्या की गई, जबकि उनके बेटे और बहू की हत्या घर से 100 मीटर दूर की गई.
इस वारदात के बाद अड़की के कोदेलेबे गांव में कोई पुरुष नहीं दिख रहा, गांव में सिर्फ बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे हैं. पुलिस हत्या के वजहों को तलाशने में जुटी है. रिश्तेदारों ने बताया कि लाठी, डंडे, पत्थर और धारदार हथियार से मारकर ये तीनों हत्या की गई है, लेकिन हत्या की वजह किसी को भी नहीं पता.
बता दें कि अड़की के कोदेलेबे गांव घोर नक्सल प्रभावित इलाका है. यह इलाका अब भी विकास से कोसो दूर है. इस गांव से सड़क तक जाने के लिए करीब 4 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है. यही वजह है कि शवों को टांगकर पुलिसकर्मी सड़क तक लेकर आए. खूंटी के डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.