कम बच्चे रहते हुए अधिक उपस्थिति दिखाकर केंद्र संचालित कर रही सेविका
—
मसलिया(दुमका):एक तरफ जहां सरकार नन्हे-मुन्हें बच्चो कि सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाएं चलाकर शिक्षित तथा शरारिक व मानसिक रूप से विकसित करने पर युद्धस्तर पर कार्य कर रही है तो दूसरी ओर सरकार कि ओर से संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका व साहिका बच्चों का अधिक उपस्थिति दिखा कर पौषाहार की राशि गबन करने के फिराक में लगे हैं। जबकि प्रतेक माह सेविका व सहायिका को सरकार मानदेय दे रही हैं। ताजा मामला मसलिया प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत बाड़ा डुमरीया पंचायत के गाड़ापाथर आंगनबाड़ी संख्या 143 में देखने को आया जहां आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को मात्र तीन बच्चे बैठे थे जबकि उपस्थिति पंजी में पैंतीस से चालीस बच्चो का नाम दर्ज कर रही थी। पूछने पर सेविका सुनैना कुमारी ने इस बात को स्वीकारी भी । कहा कि बच्चों को कम पोषाहार मिलता है और अभिभावक भरपेट भोजन देने कहते हैं इसलिए अधिक दिखाना पड़ता है। विगत तीन चार पांच का देखा गया तो सभी मे तीस से अधिक उपस्थिति दिखाई गई थी। सहायिका वीणा देवी से पूछा गया तो बताया कि बच्चों को हलवा खिला रही हूं । बच्चों को भोजन ठीक ही खिलाया जाता है। कार्यरत हैं। सेविका सुनैना कुमारी ने स्वीकार करते हुए बताया कि आज गलती हो गया आगे एसा नहीं करेंगे। इस संबंध मे सीडीपीओ रिता बेसरा से पूछे जाने पर बताया कि सेविका से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा,तत पश्चात उचित कार्रवाई किया जाएगा।