जीतपुर रोआम रामकुंडा व चलकारी अस्पताल को 24 गुना 7 के नियम से चलाया जाए : सदानंद

गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत चार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहूबहियार में स्थित है,वहीं 16 उपस्वास्थ्य केंद्र है.वर्तमान में तोपचांची मुख्यालय में क्षेत्रीय अस्पताल निरमाधीन है.जीतपुर गोमो में स्वर्गीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल जो लगभग 26 करोड़ की लागत से बना है.रोआम अस्पताल,तोपचांची चौक पर क्षेत्रीय अस्पताल 3.47 करोड़, जबकि रामाकुंडा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन लगभग 6 करोड़ के राशि से निर्माधीन है. इस तरह तातंरी,आसनासिंहा, रोआम,मदैयडीह जैसे कई पंचायतो में नया भवन उपस्वास्थ्य केंद्र के बनाए गए हैं.तोपचांची प्रखंड सुदूर ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से यहां की जनता झारखंड सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर पूर्ण रूप से निर्भर है.रोआम,जीतपुर, चलकरी,रामाकुंडा आदि जगहों पर कोई डॉक्टर पदस्थापित नहीं है.अगर कहीं पर पद स्थापित हैं भी तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी ड्यूटी लिया जा है.आजसू पार्टी के जिला संगठन सचिव श्री सदानंद महतो ने कहा कि धनबाद जिला में टुंडी विधानसभा क्षेत्र के तोपचांची का पूरा आबादी इन अस्पतालों पर निर्भर है.मरीजों का इलाज डॉक्टर ही कर सकता है,बड़ी-बड़ी बिल्डिंग नहीं,इसलिए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मांग करते हैं कि जीतपुर,रोआम, रामाकुंडा व चलकरी को 24 गुना 7 के तर्ज पर चलाया जाए।

Related posts

Leave a Comment