महज नौ महीने के भीतर झारखंड की जनता को एक बार फिर बिजली का झटका लगा है. बिजली की दरों में फिर से 11 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. अब शहरी उपभोक्ताओं को 6.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल चुकाना होगा. जबकि ग्रामीण इलाके के लोगों को 5.75 रुपये की दर से बिल का भुगतान करना पड़ेगा.
नई दरों की जानकारी देते हुए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द प्रसाद ने कहा कि बिजली वितरण कंपनी की रक्षा किये बगैर राज्य के उपभोक्ताओं को अच्छी बिजली नहीं दी जा सकती. हालांकि नई दर में औद्योगिक और व्यवसायिक उपभोक्ताओं को राहत दी गयी है. नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी.
ग्रामीण बिजली – 5.75 रुपये/ यूनिट
शहरी बिजली – 6.25 रुपये/ यूनिट
एचटी कनेक्शन – 6 रुपये/ यूनिट सिचाई- खेती की बिजली – 5 रुपये/यूनिट
औद्योगिक बिजली एचटी कनेक्शन – 5.75 रुपये/यूनिट
एचटी सर्विस – 5.50 रुपये/ यूनिट