गोमो। 15 सितंबर को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ तोपचांची प्रखंड की एक बैठक गोमो अम्बेडकर क्लब में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अहमद रजा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। बैठक में 22 सितंबर को राजगंज में आयोजित टुंडी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक सफलता के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में तोपचांची प्रखंड के सभी पंचायतों से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल हो इसके लिए प्रभारी बनाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी लम्बे समय से टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शोषित, वंचित, पीड़ित समाज के लिए संघर्ष करते आ रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में टुंडी में जदयू पार्टी सत्ता परिवर्तन करने में सफल हो इसके लिए 22 सितंबर को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सभी पंचायतों से हो इस पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं को प्रयास करना चाहिए। बैठक का संचालन मो जाबिर हुसैन और धन्यवाद ज्ञापन मो हेदर अंसारी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जदयू जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महासचिव अशोक कुमार दास,मो सलीम, मो मुनव्वर, मो शमशेर, मो शाहिद, मो जमाल, मो अजमत, मो सिराज, मो. हुसैन, मो. मकसूद आलम, मो शाहिद, मो. निजामुद्दीन, मो अरबाज, मो. आफताब, मो. शमशेर,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related posts
-
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व...