गोमो। श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में शुक्रवार को जदयू पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान दीप नारायण सिंह पर आस्था व्यक्त करते हुए जेबीकेएसएस के जिला संगठन सचिव दिनेश कुमार पाण्डेय ने जेबीकेएसएस छोड़कर जदयू का दामन थामा। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने दिनेश कुमार पाण्डेय को जदयू पार्टी का पट्टा पहनाकर और सदस्यता दिलाकर बधाई देते हुए कहा कि प्रतिदिन टुंडी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा जदयू पार्टी से जुड़ रहे हैं। जदयू पार्टी गांव – गरीब, मजदूर – किसान, छात्र – नौजवान की पार्टी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा,महिला,किसान,मजदूर की एकजुटता से जदयू पार्टी टुंडी में एक मजबूत विकल्प के रूप में दिखाई देगी। जदयू में शामिल होने वाले दिनेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि जेबीकेएसएस अपने उद्देश्य से भटक गई है। जेबीकेएसएस खतियान का बात करते – करते जतियान का बात करने लगी है। जिसके चलते मैं जेबीकेएसएस से इस्तीफा दे कर जदयू में शामिल हो रहा हूं। मुझे दीप नारायण सिंह के विचारों ने प्रभावित किया। वे टुंडी विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से लगातार सक्रिय हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में दीप नारायण सिंह को विजय बनाने के लिए युवाओं का टोली दिन-रात मेहनत करेंगे। इस अवसर पर जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, जिला महासचिव दीपक कुमार महतो, जदयू टुंडी प्रखंड युवा अध्यक्ष गौतम कुमार पाण्डेय,जदयू नेता तारा बाबू,आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...