गिरिडीह,प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के रंगामाटी गांव में इंद्रदेव वर्मा पिता प्रदीप वर्मा पर रात के करीब 9 बजे देशी कट्टे के साथ 6 युवकों ने हमला कर दिया था। हालांकि घटना में इंद्रदेव वर्मा बाल बाल बच गए। वहीं मामले की सूचना मिलते ही गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने जमुआ थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिया। एसपी से निर्देश मिलते ही जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार दल बल के साथ रंगामाटी गांव पहुंचे और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने जमुआ थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार दो युवकों में 19 वर्षीय रितेश पाण्डेय व 20 वर्षीय अनिमेष पांडेय शामिल है। दोनों ही जमुआ थाना क्षेत्र के चंगलो के रहने वाले हैं। बताया कि दोनों युवकों के पास से एक देसी कट्टा एवं दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर इंद्रदेव वर्मा द्वारा जमुआ थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर जमुआ थाना कांड संख्या 3/2025 दिनांक 15/1/2025 के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Related posts
-
सोने चांदी के आभूषण की ठगी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
मनीष बरणवाल जामताड़ा :बीते 27 दिसंबर को अभियुक्त अविनाश शाह, पिता – भागीरथ शाह सा०-चाँदडीह, थाना... -
तेज रफ्तार कार ने गांडेय के सीओ की गाड़ी में मारी ठोकर, चार घायल
गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह में बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के... -
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
विकाश कुमार कान्हाचट्टी, चतरा सदर थाना क्षेत्र के तपेज के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की...