जमुआ लूट और भ्रष्टाचार का हब बन गया हैं! जो आता लूट के चला जाता..

जमुआ में लूट और भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है

अबुआ आवास में प्रतिनिधि और अफसर मिलकर जनता को लूट रहे

जनप्रतिनिधि आर पार की लड़ाई लड़ेंगे

जल नल,अबुआ आवास में भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष तेज होगा

शुभम सौरभ 

गिरिडीह,विशेष प्रतिनिधि। जिले के जमुआ में लूट और भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है। अबुआ आवास में प्रतिनिधि और अफसर मिलकर जनता को लूट रहे हैं।उक्त बातें जमुआ प्रखण्ड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्यों ने बुधवार को बैठक कर सामूहिक बयान जारी कर कहा। बैठक में बीडीओ,सीओ,बी पी ओ,फारेस्ट के रेंजर,जल नल एवं सड़क निर्माण के संवेदक के विरुद्ध आक्रामक तेवर के साथ लड़ाई लड़ने की बात कही गई। मनरेगा में बीपीओ को मनमानी के खिलाफ भी प्रस्ताव पारित किए गए। जमुआ चौक से खोरीमहुआ तक सड़क निर्माण में निम्न गुणवत्ता को लेकर सदस्यों ने विभाग के ए ई एवं संवेदक के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। जल नल योजना कहीं कारगर नहीं लेकिन प्रतापपुर, टिकामघा,हरला,पोबी,फतहा,जरीडीह,ऱेम्बा,चिलगा,कुरहोबिन्दो,सियाटांड़, गोरों,खरगडीहा, चरघरा, नावाडीह,केंदुआ,तारा,चुंगलो में जल नल योजना पूरी तरह फैल है। भीषण गर्मी में भी चंद लोगों के हलक में भी तरावट लाने में विफल रही यह योजना। 

क्या कहते हैं पंचायत समिति सदस्य

पंसस मो गफूर,मो बेलाल, कारू हजरा ने अबुआ आवास में मुखिया एवं प्रखण्ड समन्वयक की मनमानी जगजाहिर है। नहीं सुधरे तो इन्हें खदेड़ बाहर किया जाएगा। पंसस मुंशी वर्मा,लक्ष्मण यादव,अंजन सिन्हा ने कहा 15वी वित्त की योजना पूर्ण होने के बाद भी बीडीओ भुगतान करने में जान बूझकर देर कर रहे हैं। मुंशी वर्मा,सद्दाम ,सदर नारायण साव ने कहा कि सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्य मे भारी लूट है। इसकी जांच होनी चाहिए। पंसस चमेली देवी,उर्मिला देवी ,कारू हजरा, भगीरथ कुमार, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने पीडीएस में बैकलॉग का मामला उठाया।कहा कि राशन को अपडेट करने में सार्वजनिक जन वितरण विभाग असफल रहा है। वेंडर सिस्टम को रद्द कर लाभुकों से ही जी एस टी वसूलने की मांग की गई। 

क्या कहते हैं प्रमुख प्रतिनिधि

प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं एवं सहायिकाओं के चयन में पारदर्शिता आवश्यक है। कहा कि ग्रामसभाओं में पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य किया जाए।

Related posts

Leave a Comment