गोमो। इस्लामपुर मंसूरी मोहल्ला में सोमवार की शाम जशने गौसुलवरा जलसा प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इस दौरान काफी संख्या में उलेमाए दीन तशरीफ लाए तथा शानदार तकरीर किए। अतहर बोकारिवी के द्वार शानदार नात शरीफ पेश करने पर लोग झूमने पर मजबूर हो गए। प्रोग्राम की जानकारी देते हुए इस्लामपुर मंसूरी मोहल्ला के सोनू खान ने कहा कि मैं लगातार 13 साल से इगारहवीं शरीफ के मौके पर अपने घर पर जश्ने गौशुल वरा जलसा प्रोग्राम के साथ लंगर खानी का भी आयोजन करता हूं। इससे मन को बेहद खुशी मिलती है। इस प्रोग्राम में गोमो के पुराना बाजार, लोको बाजार, चमड़ा गोदाम, आदि इलाकों के लोग आते हैं। प्रोग्राम में सैकड़ों लोग मौजूद थे।
