बाघमारा, 22 मई – बाघमारा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को जल जीवन मिशन के तहत जल सहियाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पेयजल एवं स्वच्छता समिति, प्रमंडल-2, धनबाद द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें बाघमारा प्रखंड की सभी जलसहियाओं को भाग लेने के लिए बुलाया गया था।प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारी संख्या में जलसहियाएं पहुंच गईं, जिससे सभागार में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रह गई। आयोजकों ने सीमित संख्या में ही प्रशिक्षुओं को भीतर प्रवेश देने की कोशिश की, जबकि बाकी जलसहियाओं को बाहर रहने को कहा गया। इससे नाराज जलसहियाओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।जलसहियाओं ने बताया कि उन्हें 11:30 बजे प्रशिक्षण में शामिल होने का निर्देश मिला था, लेकिन कई महिलाएं सुबह 9 बजे से ही ब्लॉक कार्यालय पहुंच चुकी थीं। इसके बावजूद न तो बैठने की समुचित व्यवस्था थी और न ही भीषण गर्मी के बीच पीने के पानी की कोई सुविधा मुहैया कराई गई थी।*अव्यवस्था और अनदेखी से नाराज जलसहियाएं बिना प्रशिक्षण लिए ही वापस लौट गईं और इस मामले की शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करने की बात कही है। इस घटनाक्रम से विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।*
जलसहियाओं ने प्रशिक्षण में अव्यवस्था को लेकर बाघमारा प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा
